UNI Card Kya hai Puri Jankari Hindi mein

UNI Card के लिए स्लोगन चलता है क्रेडिट कार्ड का बाप ऐसे सभी लोगों की इच्छा होती है UNI Card क्या है. इससे क्या-क्या लाभ एवं हानियाँ है.

UNI Card एक क्रेडिट लाइन है, न कि क्रेडिट कार्ड. यानि आप जब UNI Card के लिए आवेदन करते है या फिर एक्टिव करते है. वैसे ही आपकी Cibil कार्ड में लोन दिखाने लगता है. इस कार्ड को एक्टिव करते है, आपकी सिबिल में लोन 5 वर्षों के लिए दिखेगा.

UNI Card में कौन सा कार्ड मिलता है?

ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आपको Visa Card या Rupay Card या Master Card की जरूरत होती है. इस कार्ड में Visa card की सुविधा दी जाती है.

UNI Card की कितनी लिमिट मिलती है?

Rs. 2000 से Rs. 10 लाख रूपये तक

UNI Card से क्या-क्या लाभ है?

  • यदि आप एक बार में भुगतान करते है तो आपको इस कार्ड द्वारा 1% की छूट मिलती है.
  • यदि आप चाहिते है, शोपिंग की गई राशि का भुगतान 3 किस्तों में कर सकते हो, बिना किसी व्याज से

UNI Card से क्या-क्या हानियों है?

  • सिबिल स्कोर कम हो जाता है जिसके कारण नया लोन लेने में परेशानी होती है.
  • इसका प्रयोग Rent Pay आप्शन में नहीं किया जा सकता है.
  • देर से भुगतान करने में आपको नीचे दी गई टेबल के अनुसार पेनाटी देना होगी.
  • पेट्रोल या डीजल का भुगतान UNI Card से करने पर आपको Surcharge देना होता है जोकि राशि का 5% होगा.

Last Fee Penalty Chart

Last Fee ChargeBilling Amount
Rs. 30Rs. 0 to Rs. 200
Rs. 50Rs. 201 to Rs. 400
Rs. 100Rs. 401 to Rs. 1000
Rs. 250Rs. 1001 to Rs. 2000
Rs. 500Rs. 2001 to Rs. 5000
Rs. 1000Rs. 5001 to Rs. 10000
Rs. 2000Rs. 10001 to Rs. 20000
Rs. 3000Rs. 20001 to Rs. 100000