MP Teacher Recruitment Document Verification Schedule Update

जिन कैंडिडेट ने मध्य प्रदेश टीचर रिक्रूटमेंट काउन्सलिंग में डॉक्यूमेंट अपलोड किये थे, उनमें से उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक (DPI) ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की समय सारणी जारी की है.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की समय सारणी कैसे चेक करे?

  • इस https://trc.mponline.gov.in/Portal/services/trc/dpi/hss/frmDocVeriSchedule.aspx पर क्लिक करे और अपने शहर का नाम चुने।
  • जैसे ही आप अपने शहर का नाम चुनेगे, तो अपने सामने एक लिस्ट आएगी। उसने अपना रोल नम्बर सर्च आपके रोल नंबर के आगे हो दिनांक और समय दिया है उस दिन आपको अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना।

उच्च माध्यमिक शिक्षक मेरिट लिस्ट कैसे चेक करे.

  • इस लिंक https://trc.mponline.gov.in/Portal/Services/TRC/Public/frmDocVeriListUMS.aspx पर क्लिक करे.
  • अपना विषय एवं वर्ग चुने।
  • अपने सामने एक लिस्ट आएगी। उसने अपना रोल नम्बर सर्च करे. आपके रोल नंबर के आगे आपकी मेरिट लिखी है.
  • यदि आपका मेरिट लिस्ट्स नाम नहीं है, तो आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन समय सारणी में नाम नहीं होगा।

माध्यमिक शिक्षक मेरिट लिस्ट कैसे चेक करे.

  • इस लिंक https://trc.mponline.gov.in/Portal/Services/TRC/Public/frmDocVeriListMS.aspx पर क्लिक करे.
  • अपना विषय एवं वर्ग चुने।
  • अपने सामने एक लिस्ट आएगी। उसने अपना रोल नम्बर सर्च करे. आपके रोल नंबर के आगे आपकी मेरिट लिखी है.
  • यदि आपका मेरिट लिस्ट्स नाम नहीं है, तो आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन समय सारणी में नाम नहीं होगा।

1 Trackback / Pingback

  1. MP Teacher Recruitment Counselling 2022 - Deep Groups

Comments are closed.