मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के निर्देश के अनुसार PEB के द्वारा पटवारी के 5000 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित दिए जायेगे.
मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के कमिश्नर ज्ञानेश्वर बी पाटिल ने कहा विभाग द्वारा 5000 पटवारी पदों के लिए भर्ती का आयोजन करने तैयारी चल रही है. विभाग द्वारा सभी जिलों से वर्तमान रिक्त पदों की संख्या का डाटा एकत्रित कर रहा है. जब पदों की संख्या सुनिश्चित होगा, तब विभाग द्वारा इस भर्ती का प्रस्ताव मध्य प्रदेश शासन के केवनिट को भेजा जाएगा. फिर केवनिट से बजट पास होने के बाद PEB को ऑनलाइन फॉर्म भरने एवं परीक्षा करने के लिए प्रस्ताव भेज जायेगा.
पद का नाम | पटवारी |
पदों की संख्या | 5000 (संभावित) |
शैक्षणिक योग्यता | – 10+2 पास एवं CPCT का स्कोरकार्ड |
आयु सीमा (01 Jan, 2022 के अनुसार)
सामान्य जाति एवं अन्य राज्य से निवासी | पिछड़ा वर्ग | अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति |
---|---|---|
18-40 Years | 18-43 Years | 18-45 Years |
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- फोटो
- PEB प्रोफाइल
- आधार कार्ड
- 10+2 मार्कशीट
- CPCT स्कोरकार्ड
- मध्य प्रदेश का रोजगार पंजीकरण
Note : News Source दैनिक भास्कर ग्वालियर संस्करण मुख्य प्रष्ठ 13 Sep, 2021 से.