MP Middle School Teacher Eligibility Test 2023 | MP Middle TET 2023| MP Varg-2

मध्य प्रदेश में शासकीय शिक्षक बनने के लिए आपको सर्वप्रथम MP Middle TET 2023 की परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद ही आप वर्ग-2 के शिक्षक बन सकते हो, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको नीचे दी गई योग्यता रखना अनिवार्य है.

Important Date

  • Last Date : 13 Feb, 2023
  • Exam Date : 25 April, 2023 02 May, 2023
पोस्ट कोडविषय शिक्षकशैक्षणिक योग्यता
01माध्यमिक शिक्षक (विषय-शिक्षक)
संबंधित विषय में स्नातक उपाधि तथा D.El.Ed

अथवा

संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि तथा शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.)।

अथवा

संबंधित विषय में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि एवं इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानदंड तथा क्रिया विधि) विनियमों के अनुसार शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि (बी.एड.)।

अथवा

कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में चार वर्षीय स्नातक (बी.एल.एड.)।

अथवा

कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा सम्बंधित विषय में चार वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.ए.बी.एड./बी.एस.सी.बी.एड. या बी.ए.एड./बी.एससी.एड.)।

अथवा

संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि तथा एक वर्षीय बी.एड. (विशेष शिक्षा)।

अथवा

संस्कृत पाठशाला के माध्यमिक शिक्षक (संस्कृत) के सम्बन्ध में संस्कृत साहित्य/व्याकरण आदि विषय के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में शास्त्री उपाधि न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता होगी। इसके अतिरिक्त बी.एड./ डी.एड./डी.एल.एड. प्रशिक्षित होना अनिवार्य होगा। (सिर्फ संस्कृत विषय हेतु)
02माध्यमिक शिक्षक खेलशारीरिक शिक्षा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक (बी.पी.एड./बी.पी.ई.) अथवा उसके समकक्ष।
03माध्यमिक शिक्षक संगीत(गायन वादन)मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.म्यूज/एम्.म्यूज/विद/कोविद/रत्न या बी.म्यूज समकक्ष।
04प्राथमिक शिक्षक खेलमान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा/बी.पी.एड./बी.पी.ई./इसके समकक्ष।
05प्राथमिक शिक्षक संगीत(गायन वादन)मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से गायन/वादन में डिप्लोमा अथवा बी.म्यूज/एम.म्यूज विद/कोविद/रत्न या बी. म्यूज के मकक्ष।
06प्राथमिक शिक्षक नृत्यमान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा और मान्यता प्राप्त संस्थान से नृत्य में डिप्लोमा अथवा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.म्यूज नृत्य/एम.म्यूज नृत्य/नृत्य में विद/कोविद/रत्न में पत्रौपधि या बी.म्यूज नृत्य के समकक्ष।

Application Fee

General/EWSRs. 660
SC/ST/PWDRs. 360

जो छात्र Middle School Teacher Eligibility Test 2018 पास है उन्हे आवेदन करके की आवश्यकता नहीं है.

Useful Document

  • High Mark sheet
  • Caste Certificate (If belong to SC/ST/OBC)
  • Recently Photo with white background (जिस पर आपका नाम और फोटो खींचने की दिनांक अंकित हो.)

Important Link

NotificationClick here
Apply NowClick here