Admit card MP Group 5 Recruitment 2022 in EMPLOYEES SELECTION BOARD, BHOPAL

एम्प्लाइज सिलेक्शन बोर्ड भोपाल के द्वारा मध्य प्रदेश में स्थित विभिन्न विभागों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये इन पदों 12 पास या डिप्लोमाधारी या डिग्रीधारी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, एक व्यक्ति एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते है, हर ग्रुप के लिए अलग-अलग फीस दय होगी.

Important Date :

  • Last Date – 28 Oct, 2022
  • Correction Date – 28 Oct to 02 Nov, 2022
  • Exam Date – 25 Nov, 2022
GeneralEWSSTSCOBC
423103201201320
पदनामपोस्ट ग्रुप शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं
सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारीA1. हायर सेकेंडरी 10+2 शिक्षा प्रणाली से 12वीं परीक्षा विज्ञान गणित /कृषि से उत्तीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशुपालन विज्ञान में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण।
पुरुष स्टाफ नर्स/मेल नर्स/स्टाफ नर्सB1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवी परीक्षा ( 10 + 2 ) फिजिक्स , केमेस्ट्री एवं बायोलॉजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ।
2. मान्यता प्राप्त शासकीय/ अशासकीय नर्सिग कॉलेज से नियमित छात्र के रूप में बी.एस.सी. नर्सिग न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ।
3. रजिस्ट्रार म.प्र. नर्सिंग काउसिंल का जीवित पंजीयन।
फार्मासिस्ट ग्रेड-2C1. माध्यमिक शिक्षा मंडल अथवा अन्य किसी मान्यता प्राप्त संस्था से हायर सेकेंडरी ( 10 + 2 ) पद्धति से बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से फार्मासिस्ट का डिप्लोमा या डिग्री उत्तीर्ण।
3. मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद् में पंजीयन।
टेक्नीशियन/पैथोलॉजी टेक्नीशियन/लैब टेक्नीशियन/असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन/लेबोरेटरी सहायक/लैब असिस्टेंटD1. बायोलॉजी, केमिस्ट्री तथा फिजिक्स में 10+2 प्रणाली में उपरोक्त विषयों सहित 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से सम्बंधित विषय (डीएमएलटी/बीएमएलटी) में डिग्री/डिप्लोमा का प्रमाण पत्र।
3. मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद् का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र।
आयुर्वेद कम्पाउंडर/कम्पाउंडर (आयुर्वेद)/फार्मासिस्ट (आयुर्वेद)/भैषज्य कल्पकE1. माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल अथवा किसी बौर्ड से उच्चतर माध्यमिक ( 10 + 2 ) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
2. आयुर्वेद प्रशिक्षण प्रमाण पत्र अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
3. मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद् में रजिस्ट्रीकरण।
होम्योंपेथी कम्पाउंडरF1. माध्यमिक शिक्षा मंडल अथवा अन्य किसी मान्यता प्राप्त संस्था से हायर सेकेंडरी ( 10 + 2 ) पद्धति से बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से होम्योंपेथी कम्पाउंडर का एक वर्षीय प्रशिक्षण उत्तीर्ण।
3. मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद् में पंजीयन।
यूनानी कम्पाउंडर/कम्पाउंडर (यूनानी)/फार्मासिस्ट (यूनानी)G1. माध्यमिक शिक्षा मंडल अथवा अन्य किसी मान्यता प्राप्त संस्था से हायर सेकेंडरी ( 10 + 2 ) पद्धति से बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण। जिसमें उर्दू एक विषय हो।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से यूनानी कम्पाउंडर का एक वर्षीय प्रशिक्षण उत्तीर्ण होकर
3. मध्यप्रदेश सह चिकित्सीय परिषद् में पंजीयन।
ऑडियो मेस्ट्रिस्टH1. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल अथवा किसी बोर्ड से भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक ( 10 + 2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
2. ऑडियोमेट्री प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम उत्तीर्ण।
3. मध्यप्रदेश पैरामेडिकल सम्बंधित परिषद् में रजिस्ट्रीकरण
ओ.टी. टेक्नीशियन/क्षारसूत्र टेक्नीशियनI1. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल अथवा किसी बोर्ड से भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक ( 10 + 2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
2. टेक्नीशियन/क्षारसूत्र टेक्नीशियन पाठ्यक्रम उत्तीर्ण।
3. मध्यप्रदेश पैरामेडिकल सम्बंधित परिषद् में रजिस्ट्रीकरण।
एक्स रे टेक्नीशियन/रेडियोग्राफरJ1. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल अथवा किसी बोर्ड से भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक ( 10 + 2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
2. एक्सरे पाठ्यक्रम उत्तीर्ण।
3. मध्यप्रदेश पैरामेडिकल सम्बंधित परिषद् में रजिस्ट्रीकरण।
पंचकर्म टेक्नीशियन/पंचकर्म सहायक (महिला एवं पुरुष)K1. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल अथवा किसी बोर्ड से भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक ( 10 + 2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
2. पंचकर्म टेक्नीशियन पाठ्यक्रम उत्तीर्ण।
3. मध्यप्रदेश पैरामेडिकल सम्बंधित परिषद् में रजिस्ट्रीकरण।
रिफ्रेशनिस्टL1. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल अथवा किसी बोर्ड से भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक ( 10 + 2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।
2. रिफ्रेशनिस्ट प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम उत्तीर्ण।
3. मध्यप्रदेश पैरामेडिकल सम्बंधित परिषद् में रजिस्ट्रीकरण
ड्रेसर/डार्करूम अटेंडेंटM1. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल अथवा किसी बोर्ड से उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण।

आवेदन शुल्क

सामान्य/EWSOBC/SC/ST
560310

आयु-सीमा (01 Jan, 2022 के अनुसार)

सामान्य/EWSOBC/SC/ST
18 से 40 वर्ष तक 18 से 45 वर्ष तक

महत्वपूर्ण लिंक

सूचना पत्र Click here
ऑनलाइन आवेदन करे Click here
Admit CardClick here

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • फोटो तीन महीने से ज्यादा पुराने न हो. जिस पर आपका नाम एवं फोटो खीचने की तारीख अंकित हो.
  • जाति प्रमाण पत्र (OBC/SC/ST)
  • PEB प्रोफाइल

1 Comment

Comments are closed.