MP ESB Group-5 Staff Nurse , Paramedical and Other Direct and backlog Post Combined Recruitment Test – 2024

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा ग्रुप-5 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, ग्रुप-5 परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको नीचे दी गई योग्यता होना चाहिए।

Important Date

  • Start Date : 30 Dec, 2024
  • Last Date : 13 Jan, 2025
  • Exam Date : 15 Feb, 2025
  • Correction Date : 31 Dec to 18 Jan, 2025

Number of Post

UREWSSCSTOBC
299 39178 98121 162169 226215 293

Age Limit

UR/EWSOBCSC/ST
18-40 Years18-43 Years18-45 Years
पद का नाम शैक्षणिक योग्यता
स्‍टॉफ नर्स, मेल नर्स A1. बी.एस.सी. नर्सिंग अथवा जनरल नर्सिंग प्रशिक्षित।
2. नर्सिंग कौंसिल में पंजीयन।
ए.एन.एम., मिडवाईट, मल्‍टीपर्पज वर्कर फिमेल B1. म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल अथवा इस प्रयोजन हेतु मान्यता प्राप्त अन्य मंडल से जीव विज्ञान समूह के विषयों के साथ हायर सेकेंडरी (10 +2 ) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से मिडवाईफरी में एक वर्षीय पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र (पूर्व प्रचलित नियमानुसार ) अथवा वर्तमान में जारी किसी मान्यता प्राप्त संस्था से मिडवाईफरी में दो वर्षीय पाठ्यक्रम प्रमाण-पत्र।
3. म.प्र. में नर्सिंग काउंसलिंग में पंजीयन प्रमाण पत्र।
फार्मासिस्‍ट ग्रेड-2, औषधि संयोजन (कंपा.) C1. म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल अथवा इस प्रयोजन हेतु मान्यता प्राप्त अन्य मंडल से जीव विज्ञान समूह के विषयों के साथ हायर सेकेंडरी (10 +2 ) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए जो फार्मेसी की डिग्री / डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अनिवार्य हो।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से फार्मेसी में उपाधि/डिप्लोमा व म. प्र. फार्मेसी परिषद् में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट।
प्रयोगशाला सहायक, लेब टेक्‍नीशियन, तकनीकी सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, टेक्‍नीशियन असिस्‍टेंट, टेक्‍नीशियन, लेब असिस्‍टेंट, स्लीप टेक्नीशियन Dफिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी सहित 12वी कक्षा उतीर्ण एवं शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से डी.एम.एल.टी.।
कनिष्‍ठ रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर, डार्क रूम असिस्‍टेंट, रेडियोग्राफर टेक्‍नीशियन, रेडियोग्राफिक टेक्‍नीशियन E1. बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स में 10+2 प्रणाली में 12 वी परीक्षा उतीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से सम्बंधित विषय में डिग्री/ डिप्लोमा/प्रमाण-पत्र।
3. मध्यप्रदेश सह-चिकित्सा परिषद् का जीवित पंजीयन।
ओ.टी. टेक्‍नीशियन, इंडोस्‍कोपिक टेक्‍नीशियन, यूरोडायनामिक टेक्‍नीशियन F1. म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल अथवा इस प्रयोजन हेतु मान्यता प्राप्त अन्य मंडल से जीव विज्ञान समूह के विषयों के साथ हायर सेकेंडरी (10 +2 ) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से ओ.टी. टेक्नोलॉजी (एक वर्षीय पाठ्यक्रम) का प्रमाण पत्र/डिप्लोमा।
टी.बी. एंड चेस्‍ट हेल्‍थ विजिटर G1. भारत सरकार के आर.एन.टी.सी.पी. कार्यक्रम के मापदंडों के अनुसार निर्धारित योग्यनता / अनुभव (1. स्नातक अथवा 10+2 तथा एम.पी.डब्ल्यू./एल.एच.व्ही./ए.एन.एम./हेल्थ वर्कर का कार्यानुभव या हेल्थ एजुकेशन में उच्च शिक्षा अथवा टी.बी. एंड चेस्टं हेल्थ् विजिटर पाठ्यक्रम मान्यता प्राप्त से डिग्री/डिप्लोमा.
2. कंप्यूटर संचालन पाठ्यक्रम प्रमाण-पत्र (न्यूनतम 02 माह का)
ऑक्‍यूपेशनल थेरापिस्‍ट Hकिसी मान्यता प्राप्त विश्विविद्यालय से आक्युपेशनल थेरापिस्ट में प्रमाण पत्र/डिप्लोमा/डिग्री।
आप्‍टोमेट्रिस्‍ट, रिफ्रेक्‍शनिस्‍ट, नेत्र सहायक Iफिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी सहित बी.एस.सी. प्रथम वर्ष परीक्षा उतीर्ण तथा मान्यता प्राप्त संस्था से आप्टोमीटरी एवं रिफ्रेक्शन में डिप्लोमा।
ई.सी.जी. टेक्‍नीशियन J1. अभ्यर्थी ने बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स विषयों में 10+2 प्रणाली में 12 वीं परीक्षा उतीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से ई.सी.जी. टेक्नीशियन में 01 वर्ष का प्रमाण-पत्र।
3. मध्यप्रदेश सह-चिकित्सा परिषद् का जीवित पंजीयन आवश्यक
सहायक पशु चिकित्‍सा क्षेत्र अधिकारी K1. हायरसेकण्ड्री 10+2 प्रणाली से 12वी परीक्षा विज्ञान/गणित/कृषि ) से उतीर्ण।
2. अनिवार्य न्यूनतम योग्यता-मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से पशुपालन विज्ञान में द्विवर्षीय डिप्लोमा उतीर्ण।
डेंटल टेक्‍नीशियन, डेंटल हाईजिनिस्ट L1. बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स में 10+2 प्रणाली में 12 वी परीक्षा उतीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से सम्बंधित विषय में डिग्री/ डिप्लोमा/प्रमाण-पत्र।
3. मध्यप्रदेश सह-चिकित्सा परिषद् का जीवित पंजीयन।
प्रोस्‍थोटिक एंड ऑर्थोटिक टेक्‍नीशियन, प्रोस्‍थो टेक्‍नीशियन M1. बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स में 10+2 प्रणाली में 12 वी परीक्षा उतीर्ण.
2. प्रोस्थोटिक/आर्थोटिक टेक्नीशियन का डिप्लो‍मा.
ऑर्थोपेडिक टेक्‍नीशियन N1. अभ्यर्थी ने बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स विषयों में 10+2 प्रणाली में 12 वीं परीक्षा उतीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से आर्थोपेडिक टेक्नीशियन का डिप्‍लोमा।
3. मध्यप्रदेश सह-चिकित्सा परिषद् का जीवित पंजीयन।
स्‍पीच थेरापिस्‍ट O1. बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स विषयों में 10+2 प्रणाली में 12 वीं परीक्षा उतीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्पीच थेरापिस्ट टेक्नीशियन की स्नाातकोत्तर/स्नातक/प्रमाण-पत्र।
3. भारतीय पुनर्वास परिषद का जीवित पंजीयन।
रेडियोथेरेपी टेक्‍नीशियन P1. अभ्यर्थी ने बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स विषयों में 10+2 प्रणाली में 12 वीं परीक्षा उतीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन रेडियोथेरेपी।
3. मध्यप्रदेश सह-चिकित्सा परिषद् का जीवित पंजीयन/ए.ई.आर.बी. का जीवित पंजीयन।
डायलिसिस टेक्‍नीशियन Q1. अभ्यर्थी ने बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स विषयों में 10+2 प्रणाली में 12 वीं परीक्षा उतीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से डायलिसिस टेक्‍नीशियन।
3. मध्यप्रदेश सह-चिकित्सा परिषद् का जीवित पंजीयन।
एनेस्थिसिया टेक्‍नीशियन R1. अभ्यर्थी ने बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स विषयों में 10+2 प्रणाली में 12 वीं परीक्षा उतीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से एनेस्थीसिया टेक्नीशियन में 02 वर्ष का डिप्लोमा।
3. मध्यप्रदेश सह-चिकित्सा परिषद् का जीवित पंजीयन।
ई.ई.जी. टेक्‍नीशियन S1. अभ्यर्थी ने बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स विषयों में 10+2 प्रणाली में 12 वीं परीक्षा उतीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से ई.ई.जी. टेक्नीशियन में 02 वर्ष का प्रमाण-पत्र।
3. ई.ई.जी. टेक्नीरशियन का संबंधित राज्य की कौंसिल में पंजीयन होना चाहिए तथा मध्य्प्रदेश में पाठ्यक्रम प्रारंभ होने के पश्चांत आवश्यक रूप से एक माह में पंजीयन कराया जावे।
ड्रेसर, ड्रेसर ग्रेड-2, ड्रेसर ग्रेड-3, लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ.टी. सहायक, पट्टी बंधक, लेब अटेंडेंट, ओ.टी. अटेंडेंट, डिसेक्‍शन हॉल अटेंडेंट Tबायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स में 10+2 प्रणाली में 12 वी परीक्षा उतीर्ण।
कैथलेब टेक्नीशियन U1. अभ्यर्थी ने बायोलॉजी, केमेस्ट्री तथा फिजिक्स विषयों में 10+2 प्रणाली में 12 वीं परीक्षा उतीर्ण।
2. मान्यता प्राप्त संस्था से कैथलेब टेक्नीशियन का दो वर्ष का डिप्लोमा।
3. मध्यप्रदेश सह-चिकित्सा परिषद् का जीवित पंजीयन।

महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट :

  • High Mark sheet
  • Caste Certificate (If belong to SC/ST/OBC)
  • Recently Photo with white background (जिस पर आपका नाम और फोटो खींचने की दिनांक अंकित हो.)
  • ESB Profile.

Application Fee :

General/EWSRs. 560
SC/ST/PWDRs. 310

Important Link

NotificationClick here
Apply NowClick here

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*