कोरोना बीमारी की दूसरी लहर चल रही है ऐसे में कोरोना बीमारी की दूसरी लहर चल रही है ऐसे में ये जानना बहुत जरुरी है, कब होता है, मानव शरीर पर Covid-19 का घातक प्रभाव.
समय समय पर ब्लड प्रेसर, ऑक्सीजन लेवल, पल्स रेट या धड़कन, तापमान (टेम्परेचर) चेक करे. क्यों जागरूकता ही बचाव है.
ब्लड प्रेसर
- 120 / 80 — Normal
- 130 / 85 — Normal (Control)
- 140 / 90 — High थोडा बढ़ा हुआ
- 150 / 95 — Very High बहुत ज्यादा
ऑक्सीजन लेवल
ओक्सीमीटर से ऑक्सीजन का लेवल चेक करने पर
- 94 – Normal
- 95, 96, 97 से100 oxygen level बहुत अच्छ़ा.
- 90 से 93 ऑक्सीजन लेवल जऱा कम
- 80 से 89 ऑक्सीजन लेवल बहुत कम डॉक्टर की सल़ाह ले.
पल्स या धड़कन
- 72 प्रति मिनिट – बहुत अच्छा
- 60-71 प्रति मिनिट – नार्मल
- 90-120 प्रति मिनिट – बढ़ा हुआ है.
तापमान (टेम्परेचर)
- डिजिटल थर्मामीटर से चेक करने पर
- 92 – 98.6 F तक कोई बुखार नहीं.
- 99 F थोडा बुखार
- 100 F से 102 F तक ज्यादा बुखार
छाती का CT Scan करने पर.
- HRCT score: 0 – 8 (Mild Infection).
- HRCT score: 9 – 18 (Moderate Infection).
- HRCT score: 19 – 25 गंभीर (Severe Infection) .