हितग्राही प्रोफाइल क्या है | हितग्राही प्रोफाइल कैसे बनाये | हितग्राही प्रोफाइल क्या-क्या लाभ है

हितग्राही प्रोफाइल क्या है

मध्य प्रदेश राज्य के निवासी को हितग्राही प्रोफाइल बनबाना अति आवश्यक है, क्योकि यदि हितग्राही को मध्य प्रदेश राज्य की किसी भी योजना का लाभ लेना है, तो हितग्राही प्रोफाइल होना बहुत जरुरी है.

हितग्राही प्रोफाइल क्या-क्या लाभ है

हितग्राही प्रोफाइल से आप मध्य प्रदेश राज्य से स्कॉलरशिप, अनुदान, आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते है. वर्ष 2022 से सभी प्रकार के छात्रों को हितग्राही प्रोफाइल बनाना अनिवार्य है, बिना हितग्राही प्रोफाइल के OBC/SC/ST के लोगों स्कॉलरशिप फॉर्म भर नहीं सकते है.

हितग्राही प्रोफाइल कैसे बनाये

इस वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/ के माध्यम से आपको हितग्राही प्रोफाइल बना सकते है. इस बात का ध्यान रखे यदि आपके जाति प्रमाण पत्र, समग्र आई डी और आधार कार्ड में आपका नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि एक समान होना चाहिए.

हितग्राही प्रोफाइल बनाने के लिए उपयोगी डॉक्यूमेंट क्या-क्या है?

  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • समग्र आई (परिवार की और स्वयं की)
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर जो की आधार कार्ड से लिंक हो.
  • इ-मेल आई डी

1 Trackback / Pingback

  1. MP Scholarship for UG & PG Student 2022 - Deep Groups

Comments are closed.