इस बार बिना परीक्षा दिये CBSE Class 10 का Result 20 June को जारी होगा.

CBSE बोर्ड इस Class 10 की परीक्षा का आयोजन किये बिना ही, अपना रिजल्ट जारी करेगा. ऐसे में आपके मन में प्रश्न होगा. किसी आधार पर रिजल्ट जारी करेगा.

रिजल्ट जारी करने आधार

क्लास टेस्ट, अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम और क्लास 7,8,9 के आधार पर रिजल्ट जारी करेगा. क्लास 7,8,9 में से जिस परीक्षा सर्वाधिक प्रतिशत आया है. उसके ज्यादा प्रतिशत इस वर्ष नहीं दिये जायेगे

CBSE बोर्ड के रिजल्ट को 20 June को जारी किया जायेगा.

How to Check CBSE Class 10 Result 2021

http://cbseresults.nic.in/ पर विजिट करना होगा और अपने नाम, पिता के नाम एवं जन्मतिथि दर्ज करके चेक कर सकते हो.