Bajaj Finance Gold Loan | Eligibility | Inrestest Rate| Rules

बजाज फाइनेंस कंपनी के द्वारा भी गोल्ड लोन (सोने बदले पैसे प्राप्त करना) गोल्ड लोन लेने से पहले आपको नीचे दी गई शर्तों का पालन करना होगा. बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन से क्या कमी और क्या फायदे है, वह जानकारी आपको नीचे मिलेगी.

बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन की योग्यता क्या है? (Bajaj Finance Gold Loan Eligibility)

  • भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • उसके स्वयं का सोना होना चाहिए.
  • आपकी आयु 21 से 70 साल के माध्यम होना चाहिए.

बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होना चाहिए? (Useful Document for Bajaj Finance Gold Loan )

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • बैंक पासबुक
  • एक फोटो

बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन लेने पर कितना व्याज लगता है?( Bajaj Finance Gold Loan Inrestest Rate)

जैसे की विज्ञापन देते है कि 1% प्रति माह की दर्ज से पर गोल्ड लोन उपलब्ध है. जैसे ही बजाज फाइनेंस की ब्रांच में लोन लेने जाते हो तो ऐसे कुछ नहीं आपको लोन नीचे की गई टेबल के अनुसार मिलता है.

समय अवधि व्याज दर (प्रति वर्ष)
1 Months23%
2 Months24%
3 Months26%
1 Year29%

बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन लेने प्रकिया शुल्क क्या है ?( Bajaj Finance Gold Loan Processing Charge)

  • Cash Handing Charge – Rs. 50/-
  • Stampduty Charge- Rs. 50/-
  • Last Fee Penalty Charge – 2% of loan amount

बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन लेने पर लोन के साथ क्या होता है ?( Bajaj Finance Gold Loan Gold Security Process)

जब आप गोल्ड लोन लेने के लिए बजाज फाइनेंस की शाखा (ब्रांच) में जाते है, तो आपको गोल्ड आपके सामने पैक नहीं किया जाता है. न ही आपके सामने गोल्ड को लाकर में रखा जाता है. इस स्थिति को देखकर यह डर लगता है कि कही अपना सोने का आभूषण बदल नहीं जाये.

बजाज फाइनेंस की शाखा (ब्रांच) द्वारा सिर्फ आपको सोने के आभूषण की एक फोटो दी जाती है. वह भी ब्लैक एंड वाइट और एक डॉक्यूमेंट में आपके आभूषण का वजन लिखा जाता है.

लाभ हानि
अन्य बैंक से ज्यादा राशी मिलती है.अन्य बैंकों से ज्यादा व्याज लगता है.
आभूषण की जाँच सुनार द्वारा नहीं कराई जाती है.आभूषण की पैकेज आपके सामने नहीं की जाती है जिससे आभूषण बदले का डर रहता है.