यदि आप भारत में KV School, NVS School में PGT, PRT, TET के पदों पर रह कर कार्य करना चाहिते है, तो आपको CTET 2024 (CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST 2024) परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है. CTET 2024 का स्कोरकार्ड अब लाइफटाइम वैध है.
इस बार सेंटर पहले आओ एवं पहले पायो। यदि आप अपने पसंद का परीक्षा स्थल में में परीक्षा देना चहिते तो आप जल्द से जल्द आवेदन करे अन्यथा आपको दूसरे शहर में परीक्षा देना होगी।