MP Varg 3 Teacher Counselling 2022 |MP Primary Teacher Recruitment Counselling 2022

जिन कैंडिडेट ने PEB द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2020 उत्तीर्ण की है, उनकी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है, जिन छात्रों का किसी भी लिस्ट में नाम है उन छात्रों को डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा।

गतिविधियांतिथि
डॉक्मेंट अपलोड करने की तिथि23 Mar, 2023 से 29 Mar 2023 तक
डॉक्मेंट वेरिफिकेशन शुरू 01 June, 2023 से
चॉइस फिलिंग 01 July, 2023 से 04 July, 2023 तक

महत्त्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

  • हाई स्कूल की मार्कशीट
  • हायर सेकेंडरी की मार्कशीट
  • स्तानक की सभी मार्कशीट
  • बी.एड या डी एड की सभी मार्कशीट
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा – 2020 की मार्कशीट (स्कोर कार्ड)
  • मोबाइल या इ मेल आई डी (वह मोबाइल नंबर जो कि फॉर्म भरते समय दिया था.
  • गेस्ट फैकल्टी के अनुभव प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो)

मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं हो तो क्या करे

यदि आपके पास मोबाइल नंबर उपलब्ध है तो आपके जिला शिक्षा अधिकारी ऑफिस में सुबह 10 से शाम 05 तक प्राप्त कर सकते है.

आवेदन शुल्क

  • 50 रूपये

Important Link

NotificationClick here
Merit ListClick here
Backlog ListClick Here
Waiting ListsClick here