ITI TO (Training Officer) Recruitment 2024 in Department of Technical Education, Skill Development & Employment

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल के द्वारा ट्रेनिंग ऑफिस (TO)के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है, जिसमें शामिल होने के लिए नीचे दिये गए निर्देशों का पालन करना अनिर्वाय है.

Important Date

  • Start Date : 09 Aug, 2024
  • Last Date : 23 Aug, 2024
  • Last Date for Correction : 128 Aug, 2024
  • Exam Date : 30 Sep, 2024
Name of PostTraining Officer
Education QualificationITI or Polytechnic or BE or B Tech
.क्रं.कार्यालय का नामपदनाम एवं पोस्ट कोडपेपर ग्रुपशैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं
1तकनीकी कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, जबलपुरप्रशिक्षण अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक[01]Aहाई स्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठयक्रम से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ संबंधित ट्रेड से एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी से एआईटीटी(आई.टी.आई)/एनएसी (अप्रेन्टिसशिप) परीक्षा उत्तीर्ण। अथवा हाई स्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठयक्रम से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ सेन्टर आफ एक्सीलेंस योजना अंतर्गत इलेक्ट्रानिक्स सेक्टर में मल्टी स्किलिंग कोर्सेस का एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी से दो वर्षीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण। अथवा एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से इलेक्ट्रानिक्स/इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेली कम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कंट्रोल सिस्टम/ इलेक्ट्रानिक्स साइंस इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन/इलेक्ट्रानिक्स इंस्ट्रूमेन्टेशन एण्ड कंट्रोल/ इलेक्ट्रानिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेन्टेशन/ इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीमेटिक्स से इंजीनियरिंग/टेक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा पालीटेक्निक से डिप्लोमा उत्तीर्ण।
2तकनीकी कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, जबलपुरप्रशिक्षण अधिकारी डीजल मैकेनिक[02]Bहाई स्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठयक्रम से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ संबंधित ट्रेड से एनसीव्हीटी/ एससीव्हीटी से एआईटीटी (आई.टी.आई) /एनएसी (अप्रेन्टिसशिप) परीक्षा उत्तीर्ण और लाईट मोटर व्हीकल का ड्रायविंग लायसेंस। अथवा हाई स्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठयक्रम से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ सेन्टर आफ एक्सीलेंस योजना अंतर्गत मल्टी स्किलिंग कोर्सेस का एनसीव्हीटी एससीव्हीटी से दो वर्षीय पाठ्यक्रम। आटो मोबाईल सेक्टर से उत्तीर्ण और लाईट मोटर व्हीकल का ड्रायविंग लायसेंस। अथवा एआईसीटीई यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय बोर्ड से मैकेनिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग (आटोमोबाइल आटोमोटि व आटोमोबाइल से इंजीनियरिंग टेक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा पालीटेक्निक से डिप्लोमा उत्तीर्ण और लाईट मोटर व्हीकल का लायसेंस।
3तकनीकी कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, जबलपुरप्रशिक्षण अधिकारी रेफ्रिजेरेशन तथा एयर कंडीशनर मैकेनिक[03]Cहाई स्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठयक्रम से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ रेफ्रीजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग ट्रेड से एनसीव्हीटी एससीव्हीटी से एआईटीटी (आईटीआई) एनएसी अप्रेन्टिसशिप परीक्षा उत्तीर्ण। अथवा हाई स्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठयक्रम से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ सेन्टर आफ एक्सीलेंस योजना अंतर्गत रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग सेक्टर में मल्टी स्किलिंग कोर्सेस का एनसीव्हीटी एससीव्हीटी से दो वर्षीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण। अथवा एआईसीटीई यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय बोर्ड से मैकेनिकल आरएसी से इंजीनियरिंग टेक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा पालीटेक्निक से डिप्लोमा उत्तीर्ण।
4तकनीकी कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, जबलपुरप्रशिक्षण अधिकारी ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल[04]Dहाई स्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठयक्रम से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ संबंधित ट्रेड से एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी से एआईटीटी (आई.टी.आई)/ एनएसी अप्रेन्टिसशिप परीक्षा उत्तीर्ण। अथवा एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय बोर्ड संस्था से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (इण्डस्ट्री इंटीग्रेटेड /प्रोडक्शन इण्डस्ट्रियल मैन्युफेक्चरिंग इण्डस्ट्रियल प्रोडक्शन प्रोडक्शन एण्ड मैन्युफेक्चरिंग मैकेनिकल (टूल एण्ड डाई मैकेनिकल (वेल्डिंग एण्ड शीट मेटल)/ मैकेनिकल (आरएसी इण्डस्ट्रियल इंजीनियरिंग एण्ड मेनेजमेंट से इंजीनियरिंग टेक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा पालीटेक्निक से डिप्लोमा उत्तीर्ण।
5तकनीकी कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, जबलपुरप्रशिक्षण अधिकारी ड्राफ्ट्समैन सिविल[05]Eहाई स्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठयक्रम से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ संबंधित ट्रेड से एनसीव्हीटी एससीव्हीटी से एआईटीटी (आईटीआई) एनएसी अप्रेन्टिसशिप परीक्षा उत्तीर्ण। अथवा एआईसीटीई यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय बोर्ड से सिविल कंस्ट्रक्शन सिविल इंजीनियरिंग एण्ड प्लानिंग कंस्ट्रक्शन एण्ड मैनेजमेंट कंस्ट्रक्शन एण्ड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट बिल्डिग एण्ड कंस्ट्रक्शन टेक्नालाजी से इंजीनियरिंग टेक्नालाजी में स्नातक उपाधि अथवा पालीटेक्निक से डिप्लोमा उत्तीर्ण।
6तकनीकी कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, जबलपुरप्रशिक्षण अधिकारी इलेक्ट्रीशियन[06]Fहाई स्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ समस्ति पदों के लिये संबंधित ट्रेड से एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी से एआईटीटी(आई.टी.आई)/एनएसी (शिक्षुता) परीक्षा उत्तीर्ण। अथवा इलेक्ट्रिशियन वॉयरमेंन ट्रेड के लिये हाई स्कूल अथवा समतुल्य् अथवा पुराने पद्धति से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ सेन्टर आफ एक्सीलेंस योजना अंतर्गत इलेक्ट्री कल सेक्टर में एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी से दो वर्षीय मल्टीक सिक्लिंजग पाठ्यक्रम उत्तीर्ण। अथवा एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्था् से से इलेक्ट्री कल / इलेक्ट्री कल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्री कल इंजीनियरिंग(इण्डयस्ट्रियल कंट्रोल)/इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रो निक्स् (पावर सिस्टिम)/ इलेक्ट्रिकल तथा इंस्टूामेन्टेटशन/इलेक्ट्रिकल था ऊर्जा से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में स्नातक उपाधि अथवा पालीटेक्निक से डिप्लोमा उत्तीर्ण।
7तकनीकी कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, जबलपुरप्रशिक्षण अधिकारी कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा)[07]Gहाई स्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठयक्रम से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ संबंधित ट्रेड से एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी से एआईटीटी(आई.टी.आई)/एनएसी (शिक्षुता) परीक्षा या डीआईएसीसी से ‘ए’ लेबल परीक्षा या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से पी.जी.डी.सी.ए. उत्तीर्ण। अथवा कंप्यूटर ऑपेरेटर तथा प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (कोपा), डेस्कोटाप पब्लिशर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर बेसिक कंप्यूटर (इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर), बेसिक कंप्यूटर ऑपरेटर स्किल तथा आई.टी.एस. एप्लीकेशन (इलेक्ट्रिकल सेक्टर) ट्रेड के लिये हाई स्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठयक्रम से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ सेन्टर आफ एक्सीलेंस योजना अंतर्गत आई.टी. (इनफार्मेशन टेक्नांलॉजी) सेक्टर में एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी से दो वर्षीय मल्टीय सिक्लिंग पाठ्यक्रम उत्तीर्ण। अथवा एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थां से से कम्यू्टर सांइस/कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/इंफारमेशन टेक्नोलॉजी/ इंफारमेंशन तथा कम्यूनिकेशन/इइंफारमेशन साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर साइंस एंड सिस्टम में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में स्नातक उपाधि अथवा पालीटेक्निक से डिप्लोमा उत्तीर्ण। अथवा एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त् विश्वविद्यालय या बोर्ड से बी.सी.ए./एम.सी.ए. परीक्षा उत्तीर्ण।
8तकनीकी कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, जबलपुरप्रशिक्षण अधिकारी फिटर[08]Hहाई स्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठयक्रम से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ समस्त पदों के लिये संबंधित ट्रेड में एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी से एआईटीटी(आई.टी.आई)/एनएसी (शिक्षुता) परीक्षा उत्तीर्ण। अथवा हाईस्कूल अथवा समतुल्य अथवा पुरानी पद्धति से 11 वीं उत्तीर्ण के साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत मल्टी स्किलिंग पाठ्यक्रम का एन.सी.व्ही.टी./एस.सी.व्‍ही.टी. से दो वर्षीय पाठ्यक्रम :-(क) वेल्डर ट्रेड के लिये फेब्रीकेशन (फीटिंग तथा वेल्डिंग) सेक्टर से उत्तीर्ण। (ख) कारपेंटर ट्रेड के लिये-कंस्ट्रक्शटन तथा वुड वंर्किंग सेक्टर से उत्तीर्ण। (ग) टर्नर, मशीनिष्ट (कम्पोजिट) ट्रेड के लिये-प्रोडक्श‍न तथा मेन्यू्फेक्चरिंग सेक्टर से उत्तीर्ण। (घ) टर्नर ट्रेड के लिये-प्रोसेस प्लांट मेटेनेस सेक्टर से उत्तीर्ण। अथवा एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/बोर्ड/संस्थान से मैकेनिकल/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन)/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग (इण्डस्ट्रीज इंटीग्रेटेड)/ प्रोडक्शन /मैकेनिकल इंजीनियरिंग (इण्डस्ट्रीज इंटीग्रेटेड)/ प्रोडक्शन/इंण्ड्स्ट्रियल /मैन्युफैक्चरिंग/इंण्ड्स्ट्रियल प्रोडक्शन/ प्रोडक्शिन तथा मैन्युफैक्चरिंग/मै‍केनिकल (टूल तथा डाई )/ मैकेनिकल (वेल्डिंग तथा शीट मेटल )/ मैकेनिकल (आरएसी)/इण्डयस्ट्रियल इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट से इंजीनियरिंग/ टेक्नो्लॉजी में स्ना्तक उपाधि अथवा किसी पॉलीटेक्निक से डिप्लोमा।
9तकनीकी कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, जबलपुरप्रशिक्षण अधिकारी गणित/ ड्राइंग[09]Iहाई स्कूल अथवा समकक्ष अथवा पुराने पाठयक्रम से 11 वीं परीक्षा उत्तीर्ण के साथ ड्राफ्समैन मैकेनिकल ट्रेड से एनसीव्हीटी/एससीव्हीरटी से एआईटीटी (आई.टी.आई.)/एनएसी (अप्रेन्टिसशिप) परीक्षा उत्तीर्ण। अथवा एआईसीटीई/यूजीसी से मान्य‍ता प्राप्त विश्वविद्ययालय/बोर्ड से मैकेनिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग (प्रोडेक्शन)/ मैकेनिकल इंजीनियरिेंग (इण्डस्ट्री इंटीग्रेटेड) प्रोडक्शन / इंडस्ट्रियल/मैन्युफेक्चरिंग/इंडस्ट्रियल प्रोडक्शंन/प्रोडक्शन एण्ड मैन्युफेक्चरिंग/मैकेनिकल (टूल एण्ड डाई)/मैकेनिकल (वेल्डिंग एण्ड् शीट मेटल)/मैकेनिकल (आरएसी) इण्डस्ट्रियल इंजीनियरिंग एण्डं मैनेजमेंट से इंजीनियरिंग/टेक्नांलॉजी में स्नातक उपाधि अथवा पालीटेक्निक से डिप्लोमा उत्तीर्ण।
10तकनीकी कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, जबलपुरप्रशिक्षण अधिकारी स्टेनो हिन्दी[10]J1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण। 2. मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन बोर्ड या व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय परि‍षद /राज्य परिषद से 100 शब्द प्रति मिनिट गति से हिन्दी शीघ्रलेखन अथवा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से मार्डन आफिस मेनेजमेंट में पॉलीटेक्निक से (100 शब्द प्रति मिनिट से हिन्दी शीघ्रलेखन में) डिप्लोमा। 3. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा प्रमाण पत्र वेध स्कोर कार्ड, हिद्नी टायपिंग न्यूनतम गति 20 शब्द प्रति मिनिट के साथ। 4. निम्नलिखित मान्यता प्राप्त संस्थानों में से किसी एक संस्थान से एक वर्षीय कंप्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए :- (क) यूजीसी द्वारा मान्य प्राप्त किसी भी विश्यविद्यालय से डिप्लोमा। (ख) यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी मुक्त विश्यविद्यालय से डिप्लोमा। (ग) डी.ओ.ई.ए.सी.सी. से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा। (घ) शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स। (ड) राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली (N.C.V.T.) अथवा राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (S.C.V.T.) मध्यप्रदेश द्वारा प्रदत्त एक वर्षीय कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) प्रमाण पत्र। उक्त मान्यता प्राप्त संस्थाओं से कंप्यूटर डिप्लोमा के अलावा निम्न अहर्ता भी मान्य होगी। (क) बी.ई.(सी.एस.ई./आई.टी) एम.सी.ए./एम.एस.सी. (आई.टी./सी.एस.) बी.एस.सी.(आई.टी./सी.एस.) एम.टेक/एम.ई. इत्यादि। (ख) ए.आई.सी.टी.ई. से अनुमोदित पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इन कंप्यूटरसाइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इत्यादि।

Age Limit ( As on 01 Jan, 2022) & Application Fee

General/EWSOBC/SC/ST
Age Limit18-40 Years18 – 45 Years
Application FeeRs. 560Rs. 310

Useful Document :

  • High School Marksheet
  • Caste Certificate (If belong to OBC/SC/ST/EWS)
  • MP Rojgar Number
  • Photo with White Background {जिस पर अपना नाम एवं फोटो खीचने की दिनांक अंकित हो} (Not more 3 Months Old)

Important Link

NotificationClick Here
Apply NowClick Here