कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया में भाग देना होती है.
कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित के लिए मध्य प्रदेश एवं भारत सरकार की ओर से 10 लाख से 25 लाख तक की आर्थिक मदद अनुदान द्वारा की जाती है.
अनिवार्य योग्यता
- आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए.
- हायर सेकेंडरी पास होना चाहिए.
महत्वपूर्ण दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- हाई स्कूल की मार्कशीट
- हस्ताक्षर
- खसरा
- डिमांड ड्राफ्ट- राशि 10000 रु. का जो कि आपके संभाग के सहायक कृषि यंत्री, संभाग पर देय हो.
- वोटर कार्ड (कार्यस्थल का)
महत्वपूर्ण दिनांक
- अंतिम दिनांक : 08 मई, 2023
- लकी ड्रा का परिणाम : 09 मई, 2023
- दस्तावेज सत्यापन : 11-12 मई, 2023
अनिवार्य यंत्र
- ट्रेक्टर
- पॉवर हैरो/प्याऊ
- रोटावेटर
- कल्टीवेटर
- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- मल्टीक्रॉप थ्रेशर
यंत्र | अनुमानित लागत | निर्माता | मॉडल | ब्रांड |
---|---|---|---|---|
ट्रेक्टर | ||||
मल्टीक्रॉप थ्रेशर | ||||
कल्टीवेटर | ||||
रोटावेटर | ||||
सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल | ||||
पॉवर हैरो/प्याऊ |
ऑनलाइन आवेदन करने का स्थान :
Deep Groups MPOnline & CSC,
97 Nehru Colony, Thatipur, Gwalior (M.P.)
कस्टम हायरिंग की लिस्ट कैसे देखे
- इस लिंक https://chc.mpdage.org/Home/PublishedList का प्रयोग करे.
- जिस जिले में आवेदन किया है उस जिले के सामने प्राथमिकता सूची देखें पर क्लिक करे.
- अब सुची में अपना नाम देखे.