केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना से माध्यम से हर उस छात्र को 4000 रु. प्रति माह की छात्रवृति मिलेगी. जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हो. इसके लिए आपको नीचे दी शर्तों को पालन करना अनिर्वाय है. यह योजना केंद्र सरकार के सोशलजस्टिस विभाग द्वारा जारी की गई है.
छात्रवृति मिलने के लिए पात्रता क्या है?
- छात्र पिछड़ा वर्ग/ अनुसूचित जाति का होना चाहिए.
- छात्र ने इस वर्ष Civil Services Exam/ SSC/RRB/ Banking/Insurance/PSU/CLAT/ JEE/NEET/ IES/CAT /CMAT /GRE/GMAT/SAT/IELTS/TOFEL /CA-CPT/GATE/ CPL/ NDA/CDS किसी भी एक परीक्षा का फॉर्म भरा हो.
महत्त्वपूर्ण दिनांक क्या-क्या है ?
- अंतिम दिनांक –
31 May, 202215 Jun, 2022 - प्रथम लिस्ट जारी होने की दिनांक – 20 June, 2022
- कोचिंग की रशीद अपलोड करने की अंतिम दिनांक- 04 Dec, 2022
चयन प्रक्रिया
12 एवं स्नातक की मेरिट के आधार पर 3500 छात्र को छात्रवृत्ति दी जाएगी. जिसमें 2450 अनुसूचित जाति को एवं 1050 पिछड़ा वर्ग को.
ऑनलाइन आवेदन करके के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
- 10 मार्क शीट
- 12 मार्क शीट
- स्नातक की मार्क शीट (यदि उपलब्ध हो तो)
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक पास बुक
महत्वपूर्ण लिंक
Notification | Click here |
Apply Now | Click here |