Gwalior Janta Curfew अब 30 May 2021 तक

Gwalior में फिर से बढ़ा janta curfew, janta curfew को 30 May तक बढ़ा दिया गया है. इस बार सख्ती के थोड़ी सी राहत भी है. ग्वालियर की जनता नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.

Market Schedule in Gwalior Janta Curfew

जनता कर्फ्यू में नीचे दी गई समयसारणी तक छूट रहेगी.

राहत

  • दूध डेयरी सुबह 06:00 (A.M.) बजे से 09:00 (A.M.) बजे तक
  • सब्जी मंडी ; लक्ष्मीगंज सव्जी पूर्णतः बंद रहेगी. मगर हाथ ठेले के माध्यम से 06:00 (A.M.) बजे से 09:00 (A.M.) बजे तक हर मोहल्ले में सब्जी मिलेगी.
  • थोक में सब्जी खरीदने के लिए आप 06:00 (A.M.) बजे से 09:00 (A.M.) बजे तक मेला ग्राउंड, राम लीला मैदान मुरार, हजीरा मनोरंजन का मैदान, आनंद नगर, तिघरा रोड S R मेमोरियल स्कूल के पास, गिरवाई नाके के पास एवं पालीटेकनिक कॉलेज झाँसी रोड
  • मोहल्ला किराने की दुकान 06:00 (A.M.) बजे से 09:00 (A.M.) बजे तक
  • टेम्पो एवं टैक्सी पुरे दिन चलेगी.
  • बैंक, मेडिकल, पेट्रोल पंप एवं हॉस्पिटल पुरे दिन खोले रहेगे.
  • सरकारी कर्मचारी एवं प्राइवेट कर्मचारी को ऑफिस जाने की पूर्ण छूट रहेगी.
  • अंतिम संस्कार में 5 लोगो को शामिल होने की अनुमित रहेगी.

पाबंदिया

  • होटल, गार्डन पर विवाह समारोह का आयोजन पूर्णत: बंद रहेगें.
  • स्विमिंग पूल, जिम, स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग पूर्णतः बंद है.